महापौर मालती राय ने किया ‘स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी’ का शुभारंभ

स्वदेशी उत्पादों और स्वसहायता समूहों को मिला प्रोत्साहन

भोपाल। महिला स्वावलंबन, स्वदेशी उत्पादों के प्रचार और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी (स्वदेशी मेला) का शुभारंभ शुक्रवार को महापौर मालती राय ने किया। यह प्रदर्शनी नूतन कॉलेज के सामने शिवाजी नगर स्थित सौन चिरैया हाकर्स कार्नर में आयोजित की जा रही है। महापौर  मालती राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती शिखा मोनू गोहल, आयोजन समिति के पदाधिकारी, लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की बहनें उपस्थित रहीं।

स्वदेशी और महिला सशक्तिकरण पर जोर

शुभारंभ के बाद महापौर श्रीमती राय ने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए स्वदेशी उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलता है और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए द्वार खुलते हैं।

महापौर ने स्वसहायता समूह की बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “स्वयं सिद्धा जैसी प्रदर्शनी न केवल स्वदेशी उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराती हैं, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास और आर्थिक सशक्तिकरण को भी मजबूत करती हैं।”

स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान

इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से महापौर मालती राय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, लघु उद्यमियों और महिला स्वसहायता समूहों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री का सशक्त मंच उपलब्ध कराया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी शहरवासियों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ वोकल फॉर लोकल की भावना को भी सशक्त करती है।

Exit mobile version