भोपाल में शैक्षणिक गतिविधियों और विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासकीय सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरखेड़ी में आयोजित सृजन उत्सव-2025 एवं छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह और अनुशासन का वातावरण देखने को मिला।
दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया शुभारंभ
महापौर श्रीमती मालती राय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर सृजन उत्सव-2025 तथा शपथ ग्रहण समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यालय की नवगठित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई, जिससे विद्यार्थियों में नेतृत्व, जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना विकसित हो सके।
विद्यार्थियों को किया सम्मानित
समारोह के दौरान महापौर ने विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। महापौर ने कहा कि सृजनात्मक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
शिक्षा और संस्कारों पर दिया जोर
महापौर श्रीमती मालती राय ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी भी विद्यार्थियों के जीवन में आवश्यक हैं। छात्र परिषद जैसे मंच विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने और भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करते हैं।
गणमान्य अतिथियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.के. अहिरवार, वरिष्ठ समाजसेवी श्री नवल प्रजापति, श्री हेमंत जोगी, विद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकगण, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महापौर मालती राय ने सृजन उत्सव-2025 एवं छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह का किया शुभारंभ
