महापौर मालती राय ने 29वें संभागीय स्तरीय युवा उत्सव के समापन समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

रंगश्री लिटिल बैले ग्रुप सभागार में कला, साहित्य और विज्ञान की झलक दिखी
भोपाल । महापौर मालती राय गुरुवार को आयोजित 29वें संभागीय स्तरीय युवा उत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए।
यह कार्यक्रम खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला भोपाल द्वारा रंगश्री लिटिल बैले ग्रुप सभागार में आयोजित किया गया था। तीन दिनों तक चले इस उत्सव में युवाओं ने विभिन्न विधाओं कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, भाषण, समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य तथा विज्ञान मेला प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
महापौर मालती राय ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं की रचनात्मकता को मंच देते हैं बल्कि उन्हें समाज और संस्कृति से जोड़ने का कार्य भी करते हैं। भोपाल की युवा पीढ़ी में अपार संभावनाएँ हैं, जिन्हें प्रोत्साहन देना नगर निगम और शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, कला प्रेमी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा अधिकारी द्वारा किया गया।



