
भाईचारे और सम्मान की मिसाल पेश करते हुए भोपाल की महापौर ने इस बार भाई दूज का पर्व नगर निगम के सफाई मित्र भाइयों के साथ मनाया। महापौर निवास पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में सफाई मित्रों का टीका कर मिष्ठान खिलाकर सम्मान किया गया।
भोपाल। भाईचारे, स्नेह और सामाजिक समरसता का प्रतीक पर्व भाई दूज इस वर्ष भोपाल में एक प्रेरक रूप में मनाया गया। नगर निगम भोपाल की महापौर मालती राय ने गुरुवार को अपने निवास पर सफाई मित्र भाइयों के सम्मान में विशेष भाई दूज कार्यक्रम आयोजित किया।
महापौर ने निगम के सफाई मित्र भाइयों का टीका लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर सम्मान किया और उनके स्वस्थ, समृद्ध एवं सुखमय जीवन की मंगलकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि सफाई मित्र हमारे शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं, और उनके परिश्रम से ही भोपाल आज स्वच्छता में अग्रणी है।
इस अवसर पर नगर निगम की महिला पार्षदों ने भी सफाई मित्र भाइयों का सम्मान किया और उनके कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में महापौर परिषद सदस्य आर.के. सिंह बघेल, जोन अध्यक्ष बृजुला सचान, आरती अनेजा, पार्षद राकेश यादव सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
महापौर राय ने कहा कि सफाई मित्र केवल कर्मचारी नहीं, बल्कि हमारे परिवार के सदस्य हैं। उनका योगदान हर त्योहार को स्वच्छ और उज्जवल बनाता है।