मायावती का बड़ा ऐलान: अब बीएसपी नहीं करेगी किसी पार्टी से गठबंधन
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने आगामी चुनावों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पार्टी के भविष्य की रणनीति साझा करते हुए कहा कि बीएसपी अब किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
मायावती ने कहा कि पिछले चुनावों में, विशेषकर उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में, बीएसपी का वोट गठबंधन वाली पार्टियों को ट्रांसफर हो गया, लेकिन उन पार्टियों का वोट बीएसपी को ट्रांसफर नहीं हो पाया। इसके कारण पार्टी को अपेक्षित चुनावी परिणाम नहीं मिले और कार्यकर्ताओं में निराशा फैल गई। इससे पार्टी के आंदोलन को भी नुकसान पहुंचा। इस स्थिति से बचने के लिए उन्होंने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
हरियाणा और पंजाब के चुनावों का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि पिछले चुनावों के कड़वे अनुभवों के बाद, बीएसपी अब क्षेत्रीय पार्टियों से भी गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीएसपी की बीजेपी/एनडीए और कांग्रेस/इण्डिया गठबंधन से दूरी पहले की तरह ही बनी रहेगी।
इस फैसले से बीएसपी की आगामी चुनावी रणनीति पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है, खासकर हरियाणा और पंजाब के चुनावी समीकरणों में।