भोपाल । सामाजिक एकता और परंपरागत मूल्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित कलचुरी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को कोलार स्थित एल.एन. सिटी यूनिवर्सिटी के सभाकक्ष में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महापौर मालती राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने नवविवाहित वर-वधुओं को आशीर्वाद देकर उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
यह आयोजन वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज एवं कलार समाज मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। सम्मेलन में समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से महापौर परिषद के सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र यती, कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एन. चौकसे, राष्ट्रीय महासचिव एम.एल. राय, वरिष्ठ नागरिक मंच की अध्यक्ष कल्पना राय, तथा महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम चौधरी उपस्थित रहीं।
इसके अलावा कार्यक्रम में अनुपम चौकसे, पूनम चौकसे, निधि चौकसे, एल.एन. मालवीय समेत समाज के अनेक गणमान्य सदस्य और वर-वधुओं के परिजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। सामूहिक विवाह सम्मेलन ने सामाजिक सद्भाव, परंपरा और सामूहिक उत्सव की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।
महापौर मालती राय के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ कलचुरी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन
