भोपाल में सामूहिक विवाह सम्मेलन: महापौर मालती राय व निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

भोपाल, । भोपाल नगर निगम द्वारा सामाजिक समरसता और सेवा भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिट्टन मार्केट सब्जी मंडी में नि:शुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने समारोह में उपस्थित होकर नवविवाहित वर-वधु को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।
यह सामूहिक विवाह सम्मेलन “जय माँ वैष्णव देवी दुर्गा उत्सव समिति” और “श्रीराम रसोई समिति” के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें 11 जोड़ों का विवाह विधिवत रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। भोपाल नि:शुल्क विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत नवदंपतियों को आवश्यक घरेलू सामग्री और विवाह उपहार भी भेंट किए गए।
कार्यक्रम में रहे यह प्रमुख अतिथि उपस्थित –
पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान
बिट्टन मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री हरिओम खटीक
आयोजन समिति के सदस्य, समाजसेवीगण
नवविवाहित वर-वधु के परिजन और स्थानीय नागरिक
इस Bhopal Free Mass Marriage Program ने सामाजिक एकता, सहयोग और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसमें समाज के कमजोर वर्गों को सम्मानजनक ढंग से विवाह सम्पन्न कराने का अवसर मिला। महापौर व अध्यक्ष द्वारा सार्वजनिक मंच से सामूहिक विवाह की इस पहल की सराहना की गई और आगे भी नगर निगम द्वारा ऐसे आयोजन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई गई।





