
भोपाल। भारतीय संस्कृति और परंपरा को सहेजते हुए इस वर्ष भी नेहरू नगर स्थित करुणाधाम आश्रम में सामूहिक करवाचौथ व्रत पूजन का भव्य आयोजन किया जाएगा। शनिवार को सहज शिक्षा समाधान समिति की बैठक में संयोजक कमल गर्ग और प्रवक्ता रमेश राठौर ने बताया कि समिति पिछले 8 वर्षों से करवा चौथ के इस पारंपरिक पर्व को सामूहिक रूप से आयोजित करती आ रही है। इस बार के आयोजन में 101 विवाहित जोड़ियां सामूहिक रूप से व्रत पूजन में शामिल होंगी। कार्यक्रम परम पूज्य संत शांडिल्य जी महाराज के सान्निध्य में और पंडित विष्णु राजौरिया के विधि-विधान अनुसार संपन्न होगा। चंद्र दर्शन के समय भव्य आतिशबाजी करवा चौथ की रात को और अधिक रोशन करेगी।
पूजन स्थल पर 16 श्रृंगार से सजी महिलाएं आकर्षण का केंद्र रहेंगी और उनके लिए विशेष सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। बैठक में सुनील भार्गव, निशा उपाध्याय, दीपिका भार्गव, कविता अनुरागी, राधा मित्तल सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।



