
लोको पायलट की सूझबूझ से बची कासगंज-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस
फर्रुखाबाद, उत्तरप्रदेश । फर्रुखाबाद जिले के भदासा रेलवे स्टेशन के पास बीती रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। रेलवे ट्रैक पर 137 सेंटीमीटर लंबा और 30 किलो वजनी लकड़ी का लट्ठा रखा हुआ मिला। **कासगंज-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस** को पटरी से उतारने की साजिश के तहत इस लट्ठे को ट्रैक पर रखा गया था। लेकिन, सतर्क लोको पायलट ने इंजन के अगले हिस्से में लट्ठा फंसा हुआ देखा और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।