छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में चार की मौत, कई घायल

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आज सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जब एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार यह हादसा बिलासपुर-कोरबा रेलखंड पर हुआ, जहां ट्रेन की रफ्तार और सिग्नलिंग में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से टक्कर हुई बताई जा रही है। मौके पर रेलवे प्रशासन, एनडीआरएफ और पुलिस टीम ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

रेल मंत्रालय ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। इस भीषण दुर्घटना ने एक बार फिर भारतीय रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल रेल मार्ग पर आवागमन बाधित है और ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जा रहा है।

Exit mobile version