फतेहपुर पटाखा मंडी में भीषण आग: लाखों का नुकसान, दमकल की गाड़ियां मौके पर जुटीं

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लोधीगंज पटाखा मंडी में रविवार को अचानक लगी भीषण आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि घटना के समय बाजार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं।

स्थानीय लोगों की मदद से दुकानें खाली कराई जा रही हैं और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा घेरा बना दिया गया है ताकि आग आगे न फैल सके। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

लोधीगंज पटाखा मंडी में लगी इस आग ने दीपावली के पहले व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे क्षेत्र में दहशत और मायूसी का माहौल है।

Exit mobile version