सरहिंद रेलवे स्टेशन पर अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, रेल मंत्री के इस्तीफ़े की उठी मांग

पंजाब । सरहिंद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है। गनीमत रही कि समय रहते यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी तभी कोच से धुआं निकलना शुरू हुआ, जिसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरे डिब्बे को अपनी चपेट में ले लिया। रेलवे अधिकारियों और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

हादसे के बाद रेलवे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं, और सोशल मीडिया पर कई लोग रेल मंत्री से इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं ने कहा कि यह घटना रेल सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही का ताजा उदाहरण है।

रेलवे की ओर से बयान आया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और जांच टीम गठित कर दी गई है। लेकिन लगातार बढ़ती ट्रेन दुर्घटनाओं और आग की घटनाओं के बीच यह हादसा एक बार फिर रेल सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Exit mobile version