भोपाल में मोहन कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न, निवेश, किसानों, महिलाओं और आधारभूत ढांचे पर लिए गए बड़े फैसले

भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन कैबिनेट बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक के बाद मीडिया को विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में किसानों की आय, निवेश, नारी सशक्तिकरण, पर्यटन विकास और आधारभूत ढांचे को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
किसानों के लिए निवेश, पीएम-सीएम का साझा विजन
बैठक से पहले किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें 500 से अधिक उद्योगजगत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में 4436 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित हुआ है, जिससे 6000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई गई है। यह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मोहन यादव के उस सपने को साकार करने की दिशा में कदम है, जिसमें किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई है।
नीति आयोग बैठक में सीएम की भागीदारी, भारत को ताकतवर बनाने पर जोर
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया और वर्ष 2047 तक का विजन डॉक्युमेंट तैयार करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि भारत को वैश्विक शक्ति बनाने के लिए राज्यों को अपनी पूरी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने राज्य स्तरीय नदी ग्रिड, टियर-2 और टियर-3 शहरों के मास्टर प्लान, और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थलों के विकास की भी वकालत की।
महिला सशक्तिकरण पर फोकस, 27 से 31 मई तक होंगे आयोजन
सरकार ने 27 मई को सभी विश्वविद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। 29 मई को छतरपुर में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर लगेगा, जिसमें ब्रेस्ट कैंसर और हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी। 30 मई को महिला बाइक रैली भोपाल से निकलेगी, जिसमें सीएम स्वयं शामिल होंगे। 31 मई को 2 लाख महिलाएं (लाडली बहना, महिला उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता आदि) कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
बुनियादी ढांचे में तेजी: इंदौर मेट्रो और दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन
मई के अंत तक इंदौर मेट्रो और दतिया एयरपोर्ट का भव्य उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्रीगण भी मौजूद रहेंगे। वहीं, उज्जैन के शिप्रा घाट का वर्चुअल उद्घाटन भी प्रस्तावित है।
वैज्ञानिक गांवों तक पहुंचेंगे – पीएम मोदी की नई योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देश के सभी जिलों में 4-4 वैज्ञानिक नियुक्त किए जाएंगे, जो किसानों के साथ बैठकर मिट्टी, पानी और खेती की उन्नत तकनीकों पर जानकारी साझा करेंगे। यह योजना वैज्ञानिक कृषि नवाचार को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है।
वित्तीय अधिकारों का विकेंद्रीकरण और प्रशासनिक सरलीकरण
कैबिनेट बैठक में विभागीय प्रमुखों के वित्तीय अधिकार बढ़ाने, पुराने पदों को हटाने और नए पदों के निर्माण पर सहमति दी गई। लंबी फाइल प्रक्रिया को सरल बनाते हुए अधिकारों का विकेंद्रीकरण किया गया है।
कोविड को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग को तैयारी के निर्देश
सरकार ने कोविड की संभावित लहर को लेकर सतर्कता बरती है। स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं ताकि आपात स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया दी जा सके।
तबादलों की तारीख बढ़ सकती है
तबादलों को लेकर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो तिथि बढ़ाई जा सकती है।
इतिहास और सम्मान: पचमढ़ी के राजा विभूति सिंह को किया याद
कैबिनेट बैठक में पचमढ़ी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा विभूति सिंह जी का भी उल्लेख किया गया। उन्होंने ब्रिटिशों के खिलाफ गोरिल्ला युद्ध लड़ा था। साथ ही राजवाड़ा पर देवी अहिल्याबाई होलकर की ऐतिहासिक विरासत को भी रेखांकित किया गया।





