भोपाल में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, निगम ने जब्त किए ठेले, गुमठी और अन्य सामान

भोपाल । नगर निगम भोपाल द्वारा सड़क, फुटपाथ, कॉरिडोर और सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए ठेले, गुमठी, पान पार्लर सहित अन्य अवैध अतिक्रमण हटाए और विभिन्न प्रकार की सामग्री जब्त की।

किन इलाकों में हुई कार्रवाई?

नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर अतिक्रमण निरोधक टीम ने रत्नागिरी चौराहा, बावड़िया कला, करोद चौराहा, बैरागढ़, जवाहर चौक, बाग दिलकुशा, मिसरोद, होशंगाबाद रोड, ओम नगर, 80 फीट रोड, अशोका गार्डन, हमीदिया अस्पताल गेट नंबर 01, मंदाकिनी से जेके अस्पताल तक और ललिता नगर मार्केट में अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई की।

क्या-क्या जब्त किया गया?

ठेले, गुमठी और पान पार्लर हटाए गए
अवैध रूप से रखी गई सामग्री जब्त की गई
सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अवैध निर्माण हटाए गए

निगम की सख्त चेतावनी

नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम प्रशासन शहर को स्वच्छ और सुगम बनाने के लिए नियमित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है।

Exit mobile version