मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई: 30 करोड़ की एमडी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़

प्रदेश में नशे के खिलाफ लगातार जारी अभियान नशे पर प्रहार के तहत मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स विंग को एक और बड़ी सफलता मिली है। नीमच जिले में एक खेत पर बने मकान में चल रही एमडी ड्रग बनाने की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 2.7 किलो ठोस एमडी, 16 किलो लिक्विड एमडी, 70 किलो से अधिक केमिकल और बड़ी मात्रा में कच्चा माल जब्त किया है। बरामद सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ग्राम लसूड़िया में दबिश, तीन तस्कर गिरफ्तार

नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच ने 28 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम लसूड़िया, हस्तमुरार थाना रामपुरा के खेत पर बने एक मकान में छापा मारा। यहाँ लंबे समय से तस्कर गुप्त रूप से एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग का उत्पादन कर रहे थे। कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों निरंजन दायमा, निवासी खेड़ी थाना मनासा, अर्जुन गरासिया, निवासी लसूड़िया, रमेश गरासिया, निवासी लसूड़िया को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से ठोस और तरल अवस्था में एमडी, 70 किलो से अधिक केमिकल, अन्य ड्रग मैन्युफैक्चरिंग सामग्री, तीन मोटरसाइकिलें और तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए।

मध्यप्रदेश में नशे के नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई जारी

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देश पर नशे की तस्करी पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान नशे पर प्रहार पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एडीजी नारकोटिक्स के.पी. वेंकटेश्वर राव एवं डीआईजी नारकोटिक्स महेश चंद जैन के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई की गई। एडीजी राव ने बताया कि आरोपी खेत के मकान को प्रयोगशाला की तरह उपयोग कर बड़ी मात्रा में एमडी तैयार कर रहे थे। तस्करों की इस खतरनाक गतिविधि को विंग की सतर्कता ने बेनकाब कर दिया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक राकेश चौधरी, भारत सिंह चावड़ा, हरीश सोलंकी, तेजेन्द्र सिंह सेंगर, मलय महंत, नारकोटिक्स इंदौर-नीमच टीम तथा एसपी नीमच अंकित जायसवाल के नेतृत्व में जिला पुलिस बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version