हबीबगंज थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सक्रिय सूचीबद्ध गुण्डा बादल ठाकुर देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार

भोपाल। हबीबगंज थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध सक्रिय गुण्डा बादल ठाकुर को देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की सतर्कता, मुखबिर तंत्र की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई के चलते यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।
कैसे हुई कार्रवाई – पूरा घटनाक्रम
दिनांक 26 नवंबर 2025 को थाना हबीबगंज पुलिस अपराध पड़ताल व इलाका गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हबीबगंज का सक्रिय बदमाश बादल ठाकुर अवैध देशी कट्टा लेकर कान्हा टावर के पास खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम नूपुर कुंज और कान्हा टावर (16 मंज़िल) क्षेत्र में पहुंची, जहाँ बादल ठाकुर पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम बादल ठाकुर पिता चतर सिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी सी-118, ई-6 ईश्वर नगर, मीरा मंदिर, हबीबगंज, भोपाल बताया।
आरोपी की तलाशी में कमर पर खोसा हुआ एक देसी कट्टा, कट्टे के अंदर एक जिंदा कारतूस और शर्ट की जेब से एक और जिंदा कारतूस मिला। आरोपी ने हथियार साथ रखने का कारण पुरानी रंजिश बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी बादल ठाकुर के खिलाफ कई गंभीर प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं:
क्रमांक अपराध क्रमांक धारा थाना
1 88/2019 294, 323, 324, 34, 506 भादवि हबीबगंज
2 228/2021 294, 323, 452, 506, 34, 25 आर्म्स एक्ट, 3(2)(B) SC/ST एक्ट हबीबगंज
3 229/2021 294, 323, 34, 506 भादवि हबीबगंज
4 176/2023 294, 323, 34, 506 भादवि हबीबगंज
|



