State

भोपाल मंडल की 2025 की बड़ी उपलब्धियाँ: ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी, यात्री सुविधाओं और संरक्षा में ऐतिहासिक सुधार

Bhopal । वर्ष 2025 में पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने संरक्षा, यात्री सुविधा और अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी के मार्गदर्शन में किए गए इन कार्यों से न केवल ट्रेनों की गति और समय पालन में सुधार हुआ है, बल्कि यात्रियों को आधुनिक सुविधाएँ भी मिली हैं। भोपाल मंडल ने वर्ष 2025 को विकास और संरक्षा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि वर्ष के रूप में दर्ज किया है।

भोपाल मंडल में वर्ष 2025 के दौरान भोपाल–रामगंजमंडी रेलखंड पर श्यामपुर से झारखेड़ा के बीच 11.50 किलोमीटर नई रेल लाइन के उद्घाटन के लिए रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) से स्वीकृति प्राप्त की गई। वहीं भोपाल–बरखेड़ा डाउन लाइन की नव-निर्मित तृतीय लाइन पर ट्रेनों की अधिकतम गति 110 किमी/घंटा से बढ़ाकर 130 किमी/घंटा कर दी गई, जिससे यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आई है।

ट्रैक संरक्षा को मजबूत करते हुए 85.981 किलोमीटर ट्रैक नवीनीकरण, 2624.90 किलोमीटर मुख्य लाइन ट्रैक टैम्पिंग, 1570 टर्नआउट टैम्पिंग और 11 दोषपूर्ण लेआउट का मानक अनुसार सुधार किया गया। यात्रियों की सुविधा के लिए नर्मदापुरम और हरदा स्टेशनों पर 12 मीटर चौड़े नए फुट ओवर ब्रिज कमीशन किए गए, जबकि हरदा, विदिशा, संत हिरदाराम नगर, रुठियाई और शिवपुरी में नए एफओबी लॉन्च किए गए।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नर्मदापुरम और शाजापुर स्टेशनों का कार्य पूर्ण किया गया। इटारसी स्टेशन पर लिफ्ट और भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर एस्केलेटर की कमीशनिंग से दिव्यांग और वरिष्ठ यात्रियों को बड़ी राहत मिली।

नेटवर्क क्षमता बढ़ाने के लिए स्थायी गति प्रतिबंधों में सुधार किया गया, जिससे ट्रेनों की औसत गति और समय पालन बेहतर हुआ। यात्रियों की सुरक्षा हेतु 2025 में 34 से अधिक सीसीटीवी कैमरे विभिन्न स्टेशनों पर लगाए गए।

रेलवे चिकित्सालयों में सैकड़ों सर्जरी, टीकाकरण और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया, वहीं भोपाल कोच कारखाने द्वारा 1241 कोचों का अनुरक्षण किया गया।

Related Articles