महिला सुरक्षा के लिए फिर सक्रिय होगा “मजनू अभियान”, स्कूल-कॉलेजों के बाहर खड़े मनचलों पर होगी सख्त कार्रवाई

भोपाल, यश भारत । प्रदेश में महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मध्यप्रदेश पुलिस एक बार फिर “मजनू अभियान” को सक्रिय करने जा रही है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री कैलाश मकवाना ने समस्त जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों के बाहर खड़े होकर महिलाओं को परेशान करने वालों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए।
“मजनू अभियान” के अंतर्गत क्या होगा विशेष:
स्कूल-कॉलेजों के बाहर संदिग्ध रूप से घूमने, पीछा करने, छेड़छाड़, और बिना कारण खड़े रहने वालों की अब खैर नहीं।
पुलिस बल इन स्थानों पर सादी वर्दी और वर्दी में तैनात रहेगा और ऐसे व्यक्तियों पर मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी कैमरों और पेट्रोलिंग के जरिए लगातार निगरानी रखी जाएगी।
महिला पुलिसकर्मियों की संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष तैनाती की जाएगी।
महिला अपराधों पर तेजी से न्यायिक कार्रवाई के निर्देश
डीजीपी श्री मकवाना ने यह भी निर्देश दिए कि महिला अपराधों से जुड़े प्रकरणों में तय समय सीमा के भीतर चालान न्यायालय में पेश किया जाए। किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लव जिहाद जैसे संवेदनशील मामलों पर विशेष सतर्कता
महिला सुरक्षा से जुड़े अन्य गंभीर मामलों, जैसे लव जिहाद, पर भी पुलिस को सतर्क और सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी मामले में पहचान छिपाकर महिला को गुमराह करने की शिकायत आती है, तो संबंधित धाराओं के तहत तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
भोपाल समेत पूरे प्रदेश में विशेष तैनाती
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित सभी शहरों और कस्बों में मजनू अभियान के अंतर्गत विशेष पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। प्रमुख स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, पार्क, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे स्थानों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है।
महिला सुरक्षा: पुलिस की प्राथमिकता
डीजीपी ने स्पष्ट किया कि, “महिलाओं की सुरक्षा हमारे लिए सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्राथमिकता है। किसी भी स्थिति में समाज में असुरक्षा का माहौल नहीं बनने दिया जाएगा।”




