भोपाल । विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से Science Fiesta 2025–26 का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2026 तक भोपाल में किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय “विज्ञान पर्व” विद्यार्थियों, युवाओं और आम नागरिकों को विज्ञान को रोचक, प्रयोगात्मक और सहभागितापूर्ण रूप में समझने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा। यह आयोजन आंचलिक विज्ञान केन्द्र, भोपाल की 31वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया जा रहा है, जो विज्ञान संप्रेषण की एक सतत और प्रेरणादायी यात्रा का उत्सव है। Science Fiesta 2025–26 का उद्घाटन 12 जनवरी 2026 (सोमवार) को प्रातः 11 बजे होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. एस. के. जैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में IIIT भोपाल के निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह शामिल होंगे।
इस विज्ञान महाकुम्भ में ISRO–MCF, IISER भोपाल, AIIMS भोपाल, RRCAT इंदौर, IMD भोपाल, BIS, AMPRI, NIFT, CIPET सहित देश के अनेक प्रतिष्ठित विज्ञान एवं तकनीकी संस्थान भाग लेंगे। ये संस्थान लाइव डेमोंस्ट्रेशन, वैज्ञानिक प्रयोग, संवादात्मक प्रदर्शनी और उभरती तकनीकों के माध्यम से विज्ञान को सरल और आकर्षक रूप में प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य दैनिक जीवन, स्वास्थ्य, पर्यावरण, ऊर्जा और भविष्य की तकनीकों में विज्ञान की भूमिका को उजागर करना तथा सभी आयु वर्गों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देना है। इस दौरान स्कूल एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
भोपाल में विज्ञान एवं तकनीकी का महाकुम्भ: 12 से 14 जनवरी तक आयोजित होगा Science Fiesta 2025–26
