नई दिल्ली । महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा घोटाले की जांच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली सहित 60 स्थानों पर छापे मारे। इस कार्रवाई में राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और महादेव बुक के प्रमुख कार्यकर्ताओं के ठिकानों को खंगाला गया।
CBI की छापेमारी कहां-कहां हुई?
छत्तीसगढ़ – कई नौकरशाहों और राजनेताओं के ठिकानों पर छापे
भोपाल – सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों की जांच
कोलकाता – मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लिंक पर फोकस
दिल्ली – राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर गहराई से जांच
किन लोगों पर शक?
राजनेता – सट्टा कारोबार से राजनीतिक फंडिंग की जांच
नौकरशाह – भ्रष्टाचार और सट्टेबाजी में संलिप्तता का शक
पुलिस अधिकारी – सट्टा नेटवर्क को संरक्षण देने का आरोप
महादेव बुक के ऑपरेटर्स – ऑनलाइन सट्टे का संचालन और हवाला लेन-देन
महादेव ऐप घोटाला क्या है?
महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म पर करोड़ों का लेन-देन होता था। इस प्लेटफॉर्म के जरिए हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियां संचालित होने का संदेह। CBI अवैध फंडिंग, भ्रष्टाचार और साइबर अपराधों की कड़ी जोड़ रही है।
CBI की जांच जारी, बड़े खुलासों की संभावना
सीबीआई की इस बड़ी कार्रवाई से सट्टेबाजी नेटवर्क के कई गुप्त राज सामने आने की संभावना है। जांच एजेंसियां आगे मनी ट्रेल, डिजिटल लेन-देन और राजनीतिक कनेक्शन को खंगाल रही हैं।
महादेव ऐप सट्टा घोटाला: CBI की बड़ी कार्रवाई, 60 स्थानों पर छापेमारी
