भोपाल। माघ मेला 2026 के दौरान श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 12 प्रमुख ट्रेनों को प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशन पर 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह सुविधा जनवरी एवं फरवरी 2026 के दौरान निर्धारित तिथियों में लागू रहेगी।
रेलवे के इस निर्णय से प्रयागराज आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, विशेष रूप से माघ मेला के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
अतिरिक्त ठहराव पाने वाली ट्रेनों का विवरण
निम्नलिखित 12 ट्रेनों को प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है—
1. 11062 (UP) – जयनगर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
ठहराव अवधि: 01.01.2026 से 15.02.2026 (25 ट्रिप)
2. 11061 (DN) – लोकमान्य तिलक टर्मिनस–जयनगर एक्सप्रेस
ठहराव अवधि: 01.01.2026 से 15.02.2026 (25 ट्रिप)
3. 20934 (UP) – दानापुर–उधना एक्सप्रेस
ठहराव अवधि: 04.01.2026 से 15.02.2026 (07 ट्रिप)
4. 20933 (DN) – उधना–दानापुर एक्सप्रेस
ठहराव अवधि: 03.01.2026 से 14.02.2026 (06 ट्रिप)
5. 11034 (UP) – दरभंगा–पुणे एक्सप्रेस
ठहराव अवधि: 02.01.2026 से 13.02.2026 (05 ट्रिप)
6. 11033 (DN) – पुणे–दरभंगा एक्सप्रेस
ठहराव अवधि: 14.01.2026 एवं 21.02.2026 (02 ट्रिप)
7. 15559 (UP) – दरभंगा–अहमदाबाद एक्सप्रेस
ठहराव अवधि: 14.01.2026 एवं 21.02.2026 (02 ट्रिप)
8. 15560 (DN) – अहमदाबाद–दरभंगा एक्सप्रेस
ठहराव अवधि: 02.01.2026 से 13.02.2026 (05 ट्रिप)
9. 20962 (DN) – बनारस–उधना एक्सप्रेस
ठहराव अवधि: 14.01.2026 एवं 21.02.2026 (02 ट्रिप)
10. 20961 (UP) – उधना–बनारस एक्सप्रेस
ठहराव अवधि: 13.01.2026 एवं 20.02.2026 (02 ट्रिप)
11. 11037 (UP) – पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस
ठहराव अवधि: 01.01.2026 से 12.02.2026 (05 ट्रिप)
12. 11038 (DN) – गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस
ठहराव अवधि: 03.01.2026 से 14.02.2026 (05 ट्रिप)
यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
माघ मेला के दौरान देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं। ऐसे में रेलवे द्वारा दिया गया यह अतिरिक्त ठहराव यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगा। इससे न केवल भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी, बल्कि यात्रियों को आवागमन में भी सहूलियत प्राप्त होगी।
–
माघ मेला 2026: 12 ट्रेनों का प्रयागराज रामबाग व झूसी स्टेशन पर 2 मिनट अतिरिक्त ठहराव
