भोपाल। दीपावली पर्व से पूर्व शिक्षकों को उनका बकाया भुगतान की मांग को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के भोपाल संभागीय अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण भोपाल संभाग को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से नवीन शिक्षक संवर्ग के लोकसेवकों को लंबित एरियर राशि का शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई।
संघ के संभागीय अध्यक्ष विकास चौहान ने बताया कि नवीन शिक्षक संवर्ग के प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति तथा प्रथम/द्वितीय समयमान वेतनमान के आदेश पहले ही लोक शिक्षण कार्यालय द्वारा जारी किए जा चुके हैं, किंतु इन आदेशों के बावजूद भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा जिलों में अब तक शिक्षकों को एरियर भुगतान के आदेश जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला कार्यालयों और संकुल प्राचार्यों द्वारा आदेशों के अनुपालन में देरी से शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार से पहले एरियर राशि का भुगतान न होना शिक्षकों के उत्साह और मनोबल दोनों को प्रभावित कर रहा है। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक संघ ने संयुक्त संचालक से आग्रह किया कि दीपावली से पूर्व नवीन शिक्षक संवर्ग को एरियर भुगतान सुनिश्चित किया जाए ताकि शिक्षक परिवार भी खुशी और सम्मान के साथ त्यौहार मना सकें। संघ ने अपेक्षा व्यक्त की कि इस दिशा में शीघ्र प्रशासनिक आदेश जारी कर संबंधित जिला शिक्षा कार्यालयों को निर्देशित किया जाएगा।
संघ पदाधिकारियों की उपस्थिति
ज्ञापन सौंपने के दौरान संभागीय अध्यक्ष विकास चौहान, संभागीय सचिव प्रतिभा जायसवाल, भोपाल जिला सचिव बालेन्द्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र चौहान, महानगर अध्यक्ष अवनीश श्रीवास्तव, कोलार तहसील अध्यक्ष अशोक जाट, विकासखंड फंदा सचिव लखन सिंह सेंगर, सह सचिव मनीष यादव, योगेश सक्सेना, रायसेन जिला अध्यक्ष गिरीश चंदेल, सीहोर जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, औबेदुल्लागंज विकासखंड अध्यक्ष दिलीप भार्गव और मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
दीपावली पूर्व शिक्षकों को एरियर भुगतान की मांग, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन
