भोपाल। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में प्रदेशभर में चलाया जा रहा अवैध हथियारों और मादक पदार्थों पर विशेष अभियान कारगर साबित हो रहा है। खरगौन पुलिस ने हाल ही में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और तस्करी में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 11 देशी पिस्टल बरामद हुईं। इससे पहले भी जिले में पुलिस की सतर्कता ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की थी, जब एक आरोपी के कब्जे से 15 देशी पिस्टल बरामद की गई थीं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹3,75,000/- थी। इन कार्रवाइयों ने अपराधियों के हौसले पस्त किए और जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया।
प्रदेशभर में मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी, निर्माण और वितरण पर कड़ी निगरानी रखी। इस माह की कार्रवाई में लगभग 35 अवैध हथियार जब्त किए गए, जिनमें कई अवैध निर्माण इकाइयाँ भी शामिल हैं। बड़वानी और नरसिंहपुर से तीन-तीन, ग्वालियर और भिंड से दो-दो हथियार बरामद हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के अनुरूप, पुलिस अवैध हथियारों के मामलों में शून्य-सहनशीलता नीति पर काम कर रही है। पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा ने कहा कि यह अभियान नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, अपराधियों के हौसले तोड़ने और प्रदेश में कानून-व्यवस्था मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा।
मध्यप्रदेश पुलिस की अवैध हथियारों पर कड़ी कार्रवाई, खरगौन में बड़ी सफलता
