मध्यप्रदेश पुलिस का ‘ऑपरेशन प्रहार 2.0’, नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, गांजा खेती और कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़

नशा मुक्त मध्यप्रदेश अभियान के तहत प्रदेशभर में पुलिस की निर्णायक कार्रवाई, कई गिरफ्तारियाँ और भारी मात्रा में मादक पदार्थ जप्त

भोपाल, । मध्यप्रदेश पुलिस ने राज्य में नशे के अवैध कारोबार, तस्करी और खेती के विरुद्ध सशक्त अभियान छेड़ रखा है। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में चल रहे नशा मुक्त मध्यप्रदेश अभियान के तहत पुलिस बल ने ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ अपनाते हुए प्रदेश के कई जिलों में बड़ी कार्यवाहियाँ की हैं।

मैहर में रेत के ढेर में छिपाई गई कफ सिरप बरामद

रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत के नेतृत्व में चल रहे “ऑपरेशन प्रहार 2.0” के तहत थाना ताला पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सनेही निवासी नंदकिशोर उर्फ छोटेभैया पटेल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के घर के बाहर रेत के ढेर में छिपाई गई 286 शीशियाँ अवैध कफ सिरप (मूल्य ₹57,629) बरामद कीं। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

खरगोन में गांजा की अवैध खेती का पर्दाफाश

इंदौर जोन आईजी अनुराग और निमाड़ रेंज डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में थाना मंडलेश्वर पुलिस ने ग्राम भकलाया में कार्रवाई कर 113 किलो गांजा के पौधे (अनुमानित कीमत ₹5.65 लाख) जप्त किए। आरोपी परसराम डावर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

राज्यव्यापी अभियान की बड़ी उपलब्धि

मध्यप्रदेश पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार, परिवहन, भंडारण और बिक्री में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। प्रत्येक जिले में पुलिस टीमें सक्रिय हैं और लगातार जप्तियाँ, गिरफ्तारियाँ एवं कानूनी कार्यवाहियाँ जारी हैं।

Exit mobile version