State

मध्यप्रदेश पुलिस ने साइबर ठगी पर कड़ी कार्रवाई, ₹22 लाख से अधिक राशि लौटाई

भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ सघन अभियान चला कर नागरिकों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की है। पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा के निर्देशन में राज्य के विभिन्न जिलों में साइबर ठगी के प्रकरणों में प्रभावी कार्रवाई की गई, जिसमें ₹22,34,162 की राशि पीड़ितों को तकनीकी माध्यमों से वापस कराई गई।

विशेष रूप से पन्ना में ₹16,70,000, देवास में ₹3,28,962, शिवपुरी में ₹1,60,000, टीकमगढ़ में ₹44,700 और उज्जैन में ₹30,500 की रकम सफलतापूर्वक लौटाई गई। इन धनराशियों की वापसी CyberOne App और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से हुई। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण, बैंकिंग समन्वय, सी-डैक प्लेटफॉर्म और साइबर क्राइम पोर्टल का उपयोग किया।

साथ ही “ऑपरेशन फास्ट” के तहत प्रदेश भर से 2,204 फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए, जिनमें छतरपुर, अनूपपुर, उज्जैन और कटनी शामिल हैं। यह अभियान साइबर फ्रॉड नेटवर्क को ध्वस्त करने और भविष्य में ठगी की रोकथाम के लिए किया गया।

मध्यप्रदेश पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या ऐप के माध्यम से बैंकिंग जानकारी साझा न करें और साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

Related Articles