State

नकबजनी, लूट और ठगी के नेटवर्क पर मध्यप्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई

तीन दिनों में 1.64 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद, सात जिलों में अपराधियों पर शिकंजा

भोपाल । मध्यप्रदेश पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों नकबजनी, लूट, चोरी और ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। प्रदेश के गुना, इंदौर, खरगोन, जबलपुर, सागर, छतरपुर और कटनी जिलों में केवल तीन दिनों के भीतर की गई त्वरित और प्रभावी कार्रवाइयों में पुलिस ने 1 करोड़ 64 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद करते हुए कई शातिर और अंतर्राज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गुना में दो बड़ी कार्रवाइयाँ

गुना जिले के थाना विजयपुर एसआईटी ने गेल टाउनशिप में हुई नकबजनी का खुलासा कर एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 84.03 लाख रुपये के सोने के आभूषण और नकदी बरामद हुई। वहीं थाना कोतवाली पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 4.50 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की।

इंदौर और सागर में त्वरित खुलासे

इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में फिल्मी अंदाज में हुई ज्वेलरी चोरी को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझाते हुए आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया और 16.17 लाख रुपये के जेवर व वाहन बरामद किए। सागर जिले में मोतीनगर थाना पुलिस ने 14 लाख रुपये की लूट का खुलासा कर 11.90 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की।

जबलपुर, छतरपुर और खरगोन में बड़ी सफलता

जबलपुर में 31 आपराधिक मामलों में संलिप्त आदतन चोर को गिरफ्तार कर 9 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई। छतरपुर के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में सूने मकान की चोरी का खुलासा कर 7 लाख रुपये की बरामदगी हुई। वहीं खरगोन में यूपी–हरियाणा के अंतर्राज्यीय ठग गिरोह को पकड़कर 20 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की गई।

कटनी में अंतर्राज्यीय पारधी गिरोह पर शिकंजा

कटनी में ‘सस्ते सोने’ के नाम पर लूट करने वाले पारधी गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 11.45 लाख रुपये की संपत्ति, नकली सोना, हथियार और वाहन जब्त किए गए।

इन सभी कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश पुलिस अपराध नियंत्रण, त्वरित गिरफ्तारी और नागरिक सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सक्रिय और प्रतिबद्ध है। तकनीकी सर्विलांस, मजबूत टीमवर्क और फील्ड एक्शन से प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।

Related Articles