
भोपाल । दीपावली के इस शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश पुलिस ने जनसेवा के प्रति निष्ठा और स्मार्ट पुलिसिंग का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। आधुनिक तकनीक और मानवीय संवेदनशीलता के समन्वय से पुलिस ने प्रदेशभर में 1450 से अधिक गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत कई करोड़ रुपये बताई जा रही है।
राज्य के विभिन्न जिलों में चलाए जा रहे मिशन मोबाइल रिकवरी, ऑपरेशन उपहार,ऑपरेशन विश्वास और संचार साथी (CEIR) पोर्टल जैसे अभियानों के माध्यम से पुलिस ने नागरिकों को उनकी खोई संपत्ति लौटाकर दीपावली पर विश्वास का उपहार दिया है।
विदिशा पुलिस ने इस मिशन के तहत 55 लाख रुपये मूल्य के 275 मोबाइल फोन बरामद किए, जबकि इंदौर पुलिस ने सिटीजन कॉप एप्लिकेशन के जरिये 272 मोबाइल (मूल्य ₹1 करोड़) उनके मालिकों को लौटाए। इसी प्रकार छतरपुर, मंदसौर, मंडला, सिंगरौली, अशोकनगर, शाजापुर और अलीराजपुर सहित कई जिलों में सैकड़ों मोबाइल फोन नागरिकों को वापस किए गए।
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने कहा कि गुमशुदा संपत्ति लौटाना केवल वस्तु की वापसी नहीं बल्कि जनविश्वास पुनर्स्थापना का सशक्त माध्यम है।
दीपावली से पहले इस पहल ने साबित किया है कि मध्यप्रदेश पुलिस अब केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि नागरिकों की भावनाओं से जुड़ी ‘विश्वास की प्रहरी’ बन चुकी है।