State

मध्यप्रदेश पुलिस एक्शन में: प्रदेशभर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, कॉम्बिंग गश्त से मचा हड़कंप

डीजीपी कैलाश मकवाणा के निर्देश पर चला राज्यव्यापी कॉम्बिंग ऑपरेशन, फरार अपराधी, वारंटी और गुंडा तत्वों की धरपकड़, नागरिकों में बढ़ा विश्वास

भोपाल, । मध्यप्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ प्रदेशभर में बड़ा अभियान छेड़ दिया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाणा के निर्देश पर सभी जिलों में कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया, जिसके तहत फरार अपराधियों, स्थायी वारंटियों और निगरानी बदमाशों की धरपकड़ की गई।

इस सघन कार्रवाई का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों में भय का वातावरण पैदा करना है।

रातभर चली गश्त, दर्जनों अपराधी गिरफ्तार

कॉम्बिंग गश्त के लिए जिलेवार पुलिस बल को विस्तृत ब्रीफिंग देकर टीमों का गठन किया गया। रातभर चली इस मुहिम में कई फरार और वारंटी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए।

ग्वालियर में 292 वारंटियों की गिरफ्तारी और 360 हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग की गई।

मुरैना में 100 से अधिक फरार और इनामी अपराधियों को पकड़ा गया।

गुना में 51 वारंटियों (19 स्थायी, 32 गिरफ्तारी) की गिरफ्तारी हुई।

रायसेन में 68 वारंट तामील और 36 संपत्ति संबंधी अपराधियों की जांच की गई।

टीकमगढ़ में 417 पुलिसकर्मियों की सहभागिता से 237 वारंट तामील किए गए।

निवाड़ी में 25 वारंटियों की गिरफ्तारी और 11 आबकारी प्रकरण दर्ज हुए।


कानूनी प्रक्रिया और नागरिकों के सम्मान का पालन

डीजीपी कैलाश मकवाणा ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान कानूनी प्रक्रिया का पूर्ण पालन किया जाए। साथ ही, किसी भी नागरिक के साथ अभद्रता न हो तथा महिलाओं और बच्चों के साथ शालीन व्यवहार रखा जाए।

जनविश्वास की मिसाल

प्रदेशभर में हुई इस सघन कार्रवाई ने अपराधियों में खौफ और नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाया है। यह अभियान इस तथ्य को पुष्ट करता है कि मध्यप्रदेश पुलिस अपराधियों के लिए भय का प्रतीक और जनता के लिए भरोसे का पर्याय बन चुकी है।

मध्यप्रदेश पुलिस अपराध-मुक्त और भय-मुक्त समाज के संकल्प के साथ लगातार जनसुरक्षा के प्रति सक्रिय और प्रतिबद्ध है।

Related Articles