मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच ने मुख्यमंत्री  को सौंपा ज्ञापन, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को पेंशन लाभ देने की रखी मांग

भोपाल यशभारत। मध्यप्रदेश के मंत्रालय प्रांगण में आयोजित दीपावली मिलन समारोह के दौरान आज मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का उद्देश्य दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के लाभ दिलाने और उनके सेवाकाल की वरिष्ठता को नियमित सेवा में जोड़ने की मांग से संबंधित था। कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान हरि सिंह गुर्जर, लव प्रकाश पाराशर, सत्येंद्र पांडे और दीपक गुर्जर सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अशोक पांडे ने बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर के स्पष्ट आदेश के बावजूद सरकार ने अब तक दैनिक वेतनभोगी से नियमित हुए कर्मचारियों को पेंशन लाभ के लिए उनके सेवाकाल की वरिष्ठता जोड़ने के आदेश जारी नहीं किए हैं। इसके चलते हजारों कर्मचारी अब भी पुरानी पेंशन योजना  के लाभ से वंचित हैं।

कर्मचारी मंच ने मुख्यमंत्री से मांग की कि विशेष रूप से वन विभाग में दैनिक वेतनभोगी से नियमित हुए वनरक्षकों को उनके दैनिक वेतनभोगी सेवाकाल की वरिष्ठता को नियमित सेवा की वरिष्ठता में जोड़ते हुए OPS और ग्रेच्युटी लाभ दिए जाएं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ज्ञापन प्राप्त कर कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। कर्मचारी मंच ने उम्मीद जताई है कि सरकार शीघ्र ही आदेश जारी कर कर्मचारियों को उनका न्यायसंगत अधिकार दिलाएगी।

Exit mobile version