
भोपाल। राजधानी में मध्यप्रदेश विद्युत मंडल (MP Electricity Board) की लापरवाही और भ्रष्टाचार का नया मामला उजागर हुआ है। छोला रोड स्थित विद्युत मंडल कार्यालय में उपभोक्ता अभिषेक अग्रवाल के मकान में बिजली का मीटर लगाए बिना ही ₹3400 से अधिक का वसूली चालान भेज दिया गया। इससे नाराज उपभोक्ता ने सीधे उपभोक्ता फोरम में केस दायर कर दिया है।
बिना मीटर लगाए चालान जारी
शिवनगर कॉलोनी निवासी अभिषेक अग्रवाल ने अपने नए मकान में मीटर लगवाने के लिए नियमानुसार रसीद कटवाई, दस्तावेज जमा किए और शुल्क भी भरा। लेकिन एक सप्ताह तक चक्कर लगाने के बाद भी मीटर नहीं लगाया गया। आरोप है कि कर्मचारी अशोक ने फाइल रिजेक्ट कर दी और कहा कि “दक्षिणा” दिए बिना काम नहीं होगा। उपभोक्ता की आपत्ति के बावजूद मीटर नहीं लगाया गया और अचानक वाट्सएप पर ₹3469 का चालान भेज दिया गया।
उपभोक्ता की आपबीती
अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने कभी भी अवैध कनेक्शन नहीं लिया, बल्कि पड़ोसी के मीटर से अस्थायी रूप से बिजली ली थी। इसके बावजूद विभाग ने झूठा प्रकरण बनाकर उनसे पैसे वसूले और अब तक मीटर भी नहीं लगाया। उन्होंने इसे उपभोक्ता अधिकारों का खुला उल्लंघन बताया और कहा कि इस प्रकरण से उन्हें मानसिक पीड़ा हुई है।
शिकायत और जांच
अभिषेक ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। हमारे प्रतिनिधि ने जब ई-छोला विद्युत विभाग केंद्र के अधिकारी सिद्दकी से बात की तो उन्होंने कहा कि “मामला मेरी जानकारी में नहीं है, यदि गलत हुआ है तो दिखवाऊंगा।”
उपभोक्ता अधिकारों पर बड़ा सवाल
यह मामला भोपाल बिजली विभाग में भ्रष्टाचार और लापरवाही की पोल खोलता है। उपभोक्ता फोरम में पहुंचे इस केस से अब विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।