
भोपाल । सत्य, अहिंसा और अपरिग्रह का संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, का निर्वाण महोत्सव 21 अक्टूबर (मंगलवार) को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर राजधानी भोपाल के सभी जैन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक और अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। समाज के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि इस वर्ष मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है और मोक्ष कल्याणक दिवस पर श्रद्धालु भगवान महावीर को निर्वाण लड्डू अर्पित करेंगे। राजधानी के सात प्रमुख जिनालयों में चातुर्मास की साधना कर रहे जैन संतों और आर्यिका संघों का चातुर्मास निष्ठापन भक्ति पाठ के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद पिच्छिका परिवर्तन समारोह के पश्चात संतों का पदविहार प्रारंभ होगा। प्रमुख आयोजन स्थलों में नंदीश्वर जिनालय (कस्तूरबा नगर), पिपलानी शांतिनाथ जिनालय, टीटी नगर, नेहरू नगर, अशोका गार्डन, बैरागढ़ सिद्धार्थ लेक सिटी, कोहेफिज़ा, भानपुर अहिंसा विहार, और अयोध्या नगर शामिल हैं।
वहीं श्वेतांबर जैन मंदिरों में गौतम रास भक्ति कार्यक्रम और विशेष श्रृंगार अनुष्ठान होंगे। श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश तातेड़ ने बताया कि साध्वी मोनांग प्रियाश्रीजी सा संघ के सानिध्य में “अध्यात्म का एवरेस्ट भगवान महावीर” ग्रंथ का वितरण और मिष्ठान वितरण प्रतिदिन किया जाएगा। तुलसी नगर जैन मंदिर में साध्वी सौम्य वंदना आदि ठाना के सानिध्य में महावीर स्वामी और आदिनाथ भगवान का विशेष अभिषेक होगा। इसके साथ ही 22 अक्टूबर को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।