भोपाल में Blinkit बैग का दुरुपयोग कर रहा था शराब तस्कर! आबकारी विभाग ने पकड़ी 31 पेटी अवैध शराब, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध शराब तस्करी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। Blinkit जैसे होम डिलीवरी प्लेटफॉर्म के बैग का दुरुपयोग कर एक युवक शराब की होम डिलीवरी कर रहा था। लेकिन आबकारी विभाग की सतर्कता और चार दिन की गुप्त निगरानी के बाद इस पूरे रैकेट का खुलासा हो गया।

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन में, आबकारी विभाग की टीम ने 13 मई 2025 को करोंद क्षेत्र के शिवनगर फेस-2 में छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष अग्रवाल (उम्र 38 वर्ष) के घर से 31 पेटी अवैध शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत रु. 3.70 लाख है।

ऑनलाइन पेमेंट और Blinkit स्टाइल बैगों से शराब की डिलीवरी!
जांच में सामने आया कि आरोपी संतोष अग्रवाल शराब की होम डिलीवरी के लिए Blinkit व अन्य बैग का इस्तेमाल करता था और पेमेंट PhonePe जैसे ऑनलाइन माध्यमों से लेता था।
टीम ने आरोपी से 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनकी तकनीकी जांच जारी है ताकि सप्लाई चैन और संभावित नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
कानूनी कार्रवाई और जेल भेजा गया आरोपी
उक्त प्रकरण को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) और 34(2) के तहत पंजीबद्ध किया गया है।
आबकारी उपनिरीक्षक श्री चंदर सिंह ने कार्रवाई की अगुआई की और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस अभियान में आबकारी विभाग का पूरा जिला अमला सक्रिय रहा।

अवैध शराब तस्करों में हड़कंप, होटल-ढाबों पर भी होगी सख्ती
सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ ने कहा कि “भोपाल जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ ऐसी सघन कार्यवाहियां निरंतर चलती रहेंगी। चिन्हित होटल और ढाबों पर जहां अवैध रूप से शराब परोसी जाती है, वहां भी अभियान तेज़ किया जाएगा।”

निष्कर्ष:
भोपाल अवैध शराब तस्करी के इस हाईटेक मामले ने प्रशासन को भी चौकन्ना कर दिया है। ई-कॉमर्स डिलीवरी के बैग और डिजिटल पेमेंट सिस्टम का दुरुपयोग अब कानून की नजरों में है। आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

Exit mobile version