भोपाल। गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर लायंस क्लब भोपाल मॅजेस्टिक ने समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गुरुद्वारा गुरु नानक साहब, पिपलानी में एक विशाल निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया। इस शिविर में 200 से अधिक नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया।
लायंस क्लब भोपाल मॅजेस्टिक द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था। इस अवसर पर स्त्री रोग, मानसिक स्वास्थ्य, नेत्र, दंत, ब्लड शुगर, थायरॉइड तथा दर्द उपचार से जुड़ी सेवाएँ विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा प्रदान की गईं।
स्त्री रोग परीक्षण का संचालन लायन डॉ. नमिता दलेला (जानकी हॉस्पिटल) ने किया, जबकि मानसिक स्वास्थ्य जांच डॉ. रचना गुप्ता एवं डॉ. सुनैना (होलिस्टिक हेल्थ सेंटर) द्वारा की गई। ASG Eye Hospital की टीम ने नेत्र परीक्षण किया और जानकी हॉस्पिटल द्वारा ब्लड शुगर व थायरॉइड जांच की सुविधा दी गई। वहीं लायन डॉ. रुचिता भटनागर ने दंत परीक्षण किया और SAM University की टीम ने पेन क्लिनिक के माध्यम से मरीजों की समस्याओं का समाधान किया।
इस सेवा गतिविधि में कोषाध्यक्ष लायन तरनजीत कौर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन डॉ. नमिता दलेला, सचिव लायन स्तुति त्रिपाठी, लायन डॉ. मीना सक्सेना, एम.जे.एफ लायन अनीता मिश्रा, लायन रिंकी डे, लायन डॉ. रुचिता भटनागर एवं एम.जे.एफ लायन जे.पी.एस जौहर सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने लायंस क्लब भोपाल मॅजेस्टिक की इस सेवा भावना की सराहना की और इसे गुरु नानक देव जी की करुणा और सेवा के संदेश का सच्चा पालन बताया।
गुरु नानक जयंती पर लायंस क्लब भोपाल मॅजेस्टिक द्वारा विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 200 से अधिक लोगों ने लिया निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ
