भोपाल । सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने एलआईसी द्वारा पेंशन भुगतान न करने के मामले में गंभीर चिंता व्यक्त की है। फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई और महासचिव अरुण वर्मा ने बताया कि वेयरहाउसिंग कारपोरेशन में एलआईसी के माध्यम से लागू पेंशन योजना में कर्मचारियों को प्रारंभ में पेंशन का भुगतान किया गया, लेकिन कुछ समय बाद यह अचानक बंद कर दिया गया।
वर्तमान में न तो कर्मचारियों को पेंशन मिल रही है और न ही उनके विधवा को जमा राशि का भुगतान किया जा रहा है। फेडरेशन ने प्रबंध संचालक और एलआईसी प्रबंधन से आग्रह किया है कि कर्मचारियों और उनके विधवाओं को उनकी जमा राशि समेत व्याज का तत्काल भुगतान किया जाए।
अनिल बाजपेई और अरुण वर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि प्रबंधन द्वारा शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो 25 नवंबर 2025 से मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि धरने की सभी जिम्मेदारी एलआईसी और प्रबंधन पर होगी।
फेडरेशन का यह कदम एलआईसी की पेंशन योजना में पारदर्शिता और कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा की मांग को लेकर उठाया गया है।
एलआईसी का पेंशन धोखा: सेवानिवृत अधिकारियों का 25 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
