
भोपाल। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर लायंस क्लब भोपाल मेजेस्टिक ने गर्भवती महिलाओं में मधुमेह जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अपनी स्थायी परियोजना मधुमित (Gestational Diabetes Awareness & Free Screening Initiative) का भव्य शुभारंभ किया। यह विशेष कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डायबिटीज अवेयरनेस एंड एक्शन एमजेएफ लायन जीवनलाल साहू के कर-कमलों द्वारा जानकी अस्पताल, भोपाल में संपन्न हुआ। इस अभियान का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान होने वाले गर्भवती मधुमेह (Gestational Diabetes) के जोखिम, लक्षण, रोकथाम और समय पर जांच की आवश्यकता को समाज में बड़े स्तर पर पहुंचाना है।
विशेषज्ञों ने दी उपयोगी स्वास्थ्य जानकारी
कार्यक्रम में एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. हर्षा पमनानी ने मधुमेह के कारण, रोकथाम और आधुनिक उपचार पद्धति पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि समय पर जांच और जीवनशैली में सुधार से मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है। क्लब अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नमिता दलेला ने गर्भावस्था मधुमेह के जोखिम, इसके प्रभाव और समय पर स्क्रीनिंग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं में नियमित ब्लड शुगर टेस्ट सुरक्षित प्रसव और स्वस्थ शिशु के लिए अत्यंत आवश्यक है।
प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति से बढ़ा कार्यक्रम का गौरव
इस अवसर पर क्लब के एमजेएफ लायन सुयश कुलश्रेष्ठ, लायन किरण साहू, लायन डॉ. राजीव दलेला, लायन रेखा कपूर, एमजेएफ लायन रीता दलेला, लायन डॉ. मीना सक्सेना, लायन डॉ. उर्मिला मुंशी, लायन शशि बुधोलिया, लायन रानी खान, एमजेएफ लायन अनीता मिश्रा, एमजेएफ लायन डॉ. कृष्णा कटेवा, लायन आर. उमारानी, लायन स्वस्ति चतुर्वेदी, लायन रिंकी डे, लायन डॉ. रुचिता भटनागर और सचिव लायन स्तुति त्रिपाठी उपस्थित रहीं।
नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच शिविर
विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर लायंस क्लब द्वारा पूरे दिन नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने जांच कराई।



