अनुशासन और परेड प्रशिक्षण को सशक्त करने एमपी पुलिस अकादमी भौंरी में ड्रिल नर्सरी का शुभारंभ

नव नियुक्त पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण को मिलेगा नया आयाम, नववर्ष मिलन समारोह भी आयोजित

भोपाल, । मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी (MPPA), भौंरी भोपाल में पुलिस विभाग के आउटडोर प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी व आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ड्रिल नर्सरी का शुभारंभ किया गया। यह उद्घाटन 09 जनवरी 2026 को अकादमी के निदेशक एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मोहम्मद शाहिद अबसार की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। ड्रिल नर्सरी का उद्देश्य नव नियुक्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को परेड, अनुशासन, एकरूपता और तालमेल का व्यवहारिक एवं दृश्य-आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना है। इसके माध्यम से प्रशिक्षु परेड के दौरान होने वाली छोटी-बड़ी त्रुटियों को स्वयं देखकर अभ्यास द्वारा सुधार कर सकेंगे। इससे न केवल उनकी कार्यकुशलता और आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि पुलिस बल में अनुशासन और एकरूपता भी और अधिक सुदृढ़ होगी।

अनुशासन, संवेदनशीलता और जनसंवाद पर दिया गया संदेश

उद्घाटन अवसर पर अकादमी निदेशक श्री मोहम्मद शाहिद अबसार ने प्रशिक्षण में अनुशासन की केंद्रीय भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परेड केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि पुलिस अधिकारी के व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता और कर्तव्यनिष्ठा को गढ़ने का माध्यम है। उन्होंने नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को जनता से संवाद, संवेदनशील व्यवहार और पेशेवर आचरण के महत्व से भी अवगत कराया।

आउटडोर प्रशिक्षण और यूनिफॉर्म की अहमियत

कार्यक्रम में अकादमी के उपनिदेशक डॉ. संजय कुमार अग्रवाल ने कानून-व्यवस्था की ड्यूटी में आउटडोर प्रशिक्षण, यूनिफॉर्म और आदेश की एकता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने आधारभूत पुलिसिंग, अनुशासन और कार्य के प्रभावी संपादन पर मार्गदर्शन देते हुए कहा कि संगठित प्रशिक्षण ही सशक्त पुलिस व्यवस्था की नींव है।

नववर्ष मिलन समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

ड्रिल नर्सरी के उद्घाटन के साथ ही अकादमी एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला के स्टाफ के साथ नववर्ष मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात अकादमी स्टाफ द्वारा ड्रिल नर्सरी का डेमो प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर अकादमी की आर्केस्ट्रा पार्टी, प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुलिस बैंड की संगीतमय धुनों ने समारोह को यादगार बना दिया।

बड़ी संख्या में अधिकारी, स्टाफ और प्रशिक्षु रहे उपस्थित

कार्यक्रम में सहायक निदेशक श्रीमती रश्मि पांडे, श्रीमती यास्मीन जेहरा, श्रीमती ज्योति उमठ बघेल सहित मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला का स्टाफ, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक तथा नव आरक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ड्रिल नर्सरी की यह पहल स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी प्रशिक्षण की गुणवत्ता, अनुशासन और आधुनिक पुलिसिंग के मानकों को निरंतर सुदृढ़ करने की दिशा में अग्रसर है।

Exit mobile version