भोपाल में देर रात सड़क हादसा! भारत टॉकीज़ चौराहे पर मची अफरा-तफरी, पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

भोपाल । राजधानी भोपाल में गुरुवार देर रात लगभग 11 बजे भारत टॉकीज़ चौराहे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना मंगलवारा पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल पहुँचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग घबराकर सहायता के लिए दौड़ पड़े। फिलहाल घायलों की पहचान और दुर्घटना के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि टक्कर में दो वाहन शामिल थे, जिनमें से एक तेज रफ्तार बाइक और दूसरी कार बताई जा रही है।
मंगलवारा पुलिस ने मौके पर पहुँचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात को सुचारू किया। रात के समय होने के कारण कुछ देर तक ट्रैफिक प्रभावित रहा, परंतु तत्परता से पुलिस कार्रवाई के चलते स्थिति सामान्य हो गई।
पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद बयानों के आधार पर हादसे की जांच जारी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाना इस दुर्घटना का कारण हो सकता है।



