भोपाल । भोपाल नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने समग्र आईडी को आधार से ई-केवाईसी से लिंक करने में लापरवाही बरतने पर 6 वार्ड प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, सीएम हेल्पलाइन की बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने और आदेशों की अवहेलना करने पर एक अन्य वार्ड प्रभारी को भी निलंबन की कार्यवाही का सामना करना पड़ा है।
ई-केवाईसी कार्य में लापरवाही:
निगम आयुक्त द्वारा गुरुवार को समग्र आईडी और आधार लिंकिंग कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा में सामने आया कि पिछले 7 दिनों में ई-केवाईसी प्रगति बेहद कम रही, जिसे गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई।
निलंबित वार्ड प्रभारियों की सूची:
1. बालकृष्ण करोड़े – वार्ड 50, जोन 10 (उप श्रेणी लिपिक)
2. राकेश कुमार – वार्ड 51, जोन 6 (सहायक राजस्व निरीक्षक)
3. बलभद्र पटेल – वार्ड 52, जोन 13 (सहायक राजस्व निरीक्षक)
4. रामजस पटेल – वार्ड 58, जोन 12 (निम्न श्रेणी लिपिक)
5. इंद्रकुमार जैन – वार्ड 67, जोन 15 (उप राजस्व निरीक्षक)
6. अखंड प्रताप सिंह – वार्ड 32, जोन 21 (सहायक राजस्व निरीक्षक)
सभी निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय निर्धारित किया गया है।
अनुपस्थित रहने पर अलग से निलंबन:
वार्ड 59 (जोन 12) के प्रभारी अमितोष सिंह ठाकुर (मूल पद: कुर्क अमीन) को सीएम हेल्पलाइन समीक्षा बैठक में बिना सूचना गैरहाजिर रहने और उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी के चलते निलंबित किया गया है।
निगम आयुक्त का सख्त संदेश:
निगम आयुक्त श्री नारायन ने सभी वार्ड प्रभारियों को समग्र आईडी-आधार ईकेवाईसी कार्य में तेजी लाने, समयसीमा में प्रकरण निपटाने और सार्वजनिक सेवाओं में लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए हैं।
भोपाल में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई: समग्र आईडी-आधार ई-केवाईसी कार्य में लापरवाही पर 7 वार्ड प्रभारी निलंबित
