भोपाल में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: बैरागढ़ और एमपी नगर क्षेत्र के होटलों-ढाबों पर आबकारी विभाग की दबिश, 16 प्रकरण दर्ज

भोपाल । राजधानी भोपाल में अवैध मदिरा सेवन और परोसने पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बैरागढ़ और एमपी नगर क्षेत्र के दर्जनों होटल-ढाबों और बारों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन में की गई, जिसमें अवैध मदिरा परोसने और सेवन कराए जाने के आरोप में कुल 16 प्रकरण दर्ज किए गए।
बैरागढ़ क्षेत्र में कार्रवाई, कई प्रतिष्ठानों पर केस दर्ज
बैरागढ़ क्षेत्र में आबकारी टीम ने जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की, उनमें संभाला रेस्टोरेंट, राम रेस्टोरेंट, बिग डैडी, राजबाड़ा ढाबा, शिवहरे ढाबा, एवरग्रीन और एटमॉस्फियर शामिल हैं। इन जगहों पर गैरकानूनी रूप से शराब परोसने और सेवन कराए जाने के साक्ष्य मिले, जिस पर मौके पर ही प्रकरण दर्ज किए गए।
एमपी नगर में बार चेकिंग, स्टॉक और परमिट की जांच
दूसरी टीम ने एमपी नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध बार और होटल जैसे सोशलाइट 7, आमेर पैलेस, शाही हवेली और द रेजीडेंसी में चेकिंग की। इस दौरान मदिरा का स्टॉक, वैध परमिट, लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। सभी बार संचालकों को नियमानुसार संचालन करने की सख्त हिदायत दी गई है।
कार्रवाई में आबकारी विभाग की पूरी टीम रही मौजूद
आज की कार्रवाई में आबकारी विभाग का पूरा अमला मौजूद रहा। विभाग ने साफ संकेत दिया है कि अवैध शराब परोसने और पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।









