भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: निशातपुरा थाना क्षेत्र से 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

भोपाल। शहर में बढ़ते वाहन चोरी के मामलों पर लगाम कसते हुए निशातपुरा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भोपाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 15 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है। चोरी की गई गाड़ियों की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है।
कई थानों में दर्ज थे वाहन चोरी के केस
पकड़े गए आरोपी शिवराज अहिरवार और जहिद खान द्वारा थाना निशातपुरा, पिपलानी, टीला जमालपुरा, गौतम नगर, सूखी सेवनिया, कोलार रोड और अशोका गार्डन सहित कई थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
दिनांक 25 मई 2025 को करोंद सब्जी मंडी में बिना नंबर की मोटरसाइकिल से घूम रहे दो संदिग्धों की सूचना पुलिस को मिली। तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सब्जी मंडी की घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जहिद खान (निवासी दानमढ़ी, थाना त्योंदा, विदिशा) और शिवराज अहिरवार (निवासी पेगीयाई, थाना शमशाबाद, विदिशा) बताया।
चोरी की बाइक जंगल और घर में छिपा कर रखी थी
गहन पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे भोपाल से मोटरसाइकिलें चुराकर विदिशा के जंगलों और अपने घर में छिपाकर रखते थे। मौका मिलते ही वे इन्हें बेचने की फिराक में थे। पुलिस टीम ने उनके बताए स्थानों से विदिशा जिले के शमशाबाद और त्योंदा थाना क्षेत्र से कुल 15 मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
बरामद वाहनों की सूची में शामिल थाने:
निशातपुरा, पिपलानी, ईंटखेड़ी, सूखी सेवनिया, गौतम नगर, कोलार रोड, अशोका गार्डन, टीलाजमालपुरा
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया
दोनों आरोपियों के खिलाफ भोपाल, राजगढ़ और विदिशा के थानों में पहले से ही दर्जनों चोरी और आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें आईपीसी की धारा 379 और नई भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 303(2) शामिल है।
पुलिस कमिश्नर का निर्देश, जोन-4 की टीम की त्वरित कार्रवाई
यह कार्रवाई भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र एवं अपर पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर की गई। जोन-4 के डीसीपी जितेन्द्र सिंह पंवार, एडीसीपी मलकीत सिंह, एसीपी ऋचा जैन और थाना प्रभारी रूपेश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सराहनीय सफलता प्राप्त की।
सम्मानित टीम के सदस्यों में शामिल रहे:
सउनि जफरूल हसन, सउनि राकेश जोशी, प्रआर मोहन श्रेष्ठ, मुकेश भारती, कैलाश टेकाम, मधुसूदन सिंह, मनीष उपाध्याय, जितेन्द्र सिकरवार, विनीश यादव, राकेश मण्डलोई, मोहित राठौर, महेश मालवीय, विजय शर्मा, चन्द्रकांत, घनश्याम पटेल, अभिषेक सिंह और पिंकी साहू (सिटी सर्विलेंस यूनिट)।