State

भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शाहजहाँनाबाद थाना क्षेत्र में बदमाश और फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी पुलिस ने शाहजहाँनाबाद थाना क्षेत्र में लगातार दो बड़ी कार्रवाइयाँ करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा है। एक ओर अवैध हथियार के साथ घूम रहे कुख्यात बदमाश को पकड़ा गया, वहीं दूसरी ओर लंबे समय से फरार चल रहे इनामी आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

तलवार के साथ घूम रहा था बदमाश, समय रहते पुलिस ने दबोचा

11 सितंबर की मध्यरात्रि को फरियादिया फरीदा बी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी अरशद उर्फ बब्बा कार में तोड़फोड़ और रुपए की मांग करते हुए उनके बेटे को धारदार हथियार से घायल कर धमका रहा था। इस पर थाना शाहजहाँनाबाद में प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस की सक्रियता और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी अरशद उर्फ बब्बा (उम्र 28 वर्ष, निवासी मदर इंडिया कॉलोनी, भूत बंगल के पास) को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से लोहे की धारदार तलवार बरामद हुई। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, छेड़छाड़, धमकी और अड़ीबाजी जैसे 8 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

2000 रुपए का इनामी फरार आरोपी दबोचा

इसी दौरान शाहजहाँनाबाद थाना पुलिस ने वर्ष 2023 से फरार चल रहे आरोपी दीपक ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया। दीपक ठाकुर पर धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और जालसाजी जैसे गंभीर आरोप हैं। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त द्वारा ₹2000 का इनाम घोषित किया गया था।

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी और आरोपी को उसके घर से पकड़कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।


पुलिस की भूमिका सराहनीय

दोनों ही मामलों में थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई संभव हो सकी।

Related Articles