
अवैध रूप से मदिरापान कराने वाले होटल और ढाबों पर कार्रवाई
नीलबड़, रातीबड़ क्षेत्र के साक्षी ढाबा, वन माल्ट, हंगरी हट, हाइड आउट सहित कई स्थानों पर छापेमारी
31 प्रकरण दर्ज, होटल/ढाबा संचालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई
बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में भी अवैध शराब जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
भोपाल । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर और सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने नीलबड़ और रातीबड़ क्षेत्र के अवैध रूप से शराब परोसने वाले होटल-ढाबों पर देर रात छापेमारी की। आबकारी कंट्रोलर एच. एस. गोयल के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में साक्षी ढाबा, वन माल्ट, हंगरी हट, हाइड आउट, ट्री चैप्टर और वाइट ऑर्किड सहित कई प्रतिष्ठानों पर दबिश दी गई।
कार्रवाई के प्रमुख बिंदु:
अवैध रूप से मदिरापान करने वालों और होटल/ढाबा संचालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज
कुल 31 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए
होटल और ढाबों पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में अवैध शराब जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
गुरुवार को बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई। कार्रवाई में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनसे 4 पेटी देसी मदिरा और लगभग 5 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई। आबकारी कंट्रोलर एच. एस. गोयल ने कहा कि अवैध शराब बिक्री और अवैध मदिरापान पर विभाग की सख्त निगरानी बनी रहेगी और ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी।
आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
सहायक आबकारी आयुक्त: दीपम रायचूरा
आबकारी कंट्रोलर: एच. एस. गोयल
आबकारी विभाग के अन्य अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे









