
भोपाल, । राजधानी भोपाल में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत आबकारी विभाग ने आज शांति नगर, पड़रिया और हरिपुरा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में हाथ भट्टी मदिरा और महुआ लाहन जब्त की है। इस कार्रवाई का संचालन कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ और नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर.जी. भदौरिया के नेतृत्व में किया गया।
शांति नगर में 15 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद
भोपाल से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित शांति नगर में लखन बंजारा के घर पर अल सुबह दबिश दी गई, जहां से लगभग 15 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा को बॉटल और कूपनों में बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पड़रिया में महुआ लाहन की बड़ी खेप मिली
पड़रिया में कमला बाई के घर पर दबिश के दौरान 2 प्लास्टिक केन में 25 लीटर अवैध मदिरा और 32 केनों में लगभग 500 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद की गई, जो शराब निर्माण में उपयोग होती है। इसके साथ ही अन्य शराब निर्माण सामग्री भी जब्त की गई है। आरोपी महिला मौके से फरार हो गई, जिसकी तलाश की जा रही है।
कुल जब्ती की कीमत ₹1.25 लाख आंकी गई
जब्त की गई शराब और निर्माण सामग्री की कुल अनुमानित बाजार कीमत ₹1,25,000/- बताई जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(1)(च) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
डॉ. सीमा कशीसिया के नेतृत्व में कार्रवाई
इस कार्रवाई का संचालन वृत्त प्रभारी डॉ. श्रीमती सीमा कशीसिया द्वारा किया गया। कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी अमला मौके पर पूरी तरह सक्रिय रहा।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ ने कहा कि भोपाल जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”