भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 6.5 किलो गांजा और दो मोबाइल के साथ जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश:। शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए भोपाल पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच पुलिस ने जिला बदर के आरोपी मोहम्मद अनस उर्फ दाना और उसकी साथी कामना यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 6 किलो 550 ग्राम गांजा और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
क्राइम ब्रांच को मिली थी गुप्त सूचना
क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि एमपी नगर स्थित यश बैंक के सामने खाली मैदान में एक युवक और युवती संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। दोनों के पास ग्रे रंग का ट्रॉली बैग था, जिसमें गांजा छिपाकर ग्राहक का इंतजार किया जा रहा था। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्धों की घेराबंदी कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
मोहम्मद अनस उर्फ दाना (32 वर्ष) – निवासी आरिफ नगर, भोपाल, कामना यादव उर्फ खुशी (22 वर्ष) – निवासी बैतूल
6 पैकेट गांजा और मोबाइल जब्त
मौके पर पुलिस ने ग्रे रंग के ट्रॉली बैग की तलाशी ली, जिसमें से ब्राउन टेप में लिपटे 6 पैकेट गांजा बरामद हुआ। कुल जब्त गांजा: 6 किलो 550 ग्राम, दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किए।
जिला बदर अपराधी निकला मुख्य आरोपी
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने मोहम्मद अनस उर्फ दाना से पूछताछ की, तो पता चला कि वह आदतन अपराधी है और पुलिस कमिश्नर के आदेश से 5 अगस्त 2024 को एक साल के लिए भोपाल समेत आसपास के जिलों से जिला बदर किया गया था।
लेकिन उसने आदेश का उल्लंघन करते हुए 22 मार्च 2025 को भोपाल में संज्ञेय अपराध को अंजाम दिया। उस पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम (NSA) की धारा 14 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
अनस का आपराधिक रिकॉर्ड: 2014 से लगातार अपराधों में संलिप्त
मोहम्मद अनस के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, अवैध हथियार रखने और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।
प्रमुख अपराध:
हत्या और हत्या के प्रयास – धारा 307, 326, 302 IPC
डकैती और लूट – धारा 395, 392 IPC
गुंडा एक्ट और NSA के तहत कार्रवाई
आर्म्स एक्ट के कई मामले
कामना यादव के खिलाफ इससे पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की जांच जारी है।
भोपाल पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस उपायुक्त अपराध अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्तार कुरैशी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम में थाना प्रभारी अशोक मरावी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
