भोपाल ब्रेकिंग न्यूज: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई – देर रात होटल, ढाबों और क्लब्स पर छापेमारी, 48 प्रकरण दर्ज

भोपाल । राजधानी भोपाल में अवैध शराब परोसने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। राजधानी के केरवा डेम रोड, रातीबड़, बैरागढ़ और 10 नंबर अरेरा कॉलोनी में शुक्रवार देर रात रेस्टोरेंट्स, ढाबों और नाइट क्लब्स पर एकसाथ छापेमारी की गई। यह भोपाल आबकारी विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक मानी जा रही है।
संगठित ऑपरेशन में चार टीमें तैनात
सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के निर्देशन और नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर.जी. भदौरिया के नेतृत्व में गठित चार टीमों ने एक साथ अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की। इस छापे में कुल 48 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए हैं।
जिन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी हुई, उनमें प्रमुख हैं:
ब्लू लगून
हाइड आउट
ट्री चैप्टर
बेसिल
कंट्री साइड मिडोज
वन माल्ट
खासियत
R-एम्बायंस
मोक्ष क्लब
रजवाड़ा ढाबा
पेज-3
कुसीन कल्चर
इन स्थानों पर अवैध रूप से शराब परोसने और खुलेआम मदिरापान करने वालों को मौके पर पकड़ा गया। कई प्रतिष्ठानों में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी, जो मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है।
बैरसिया में हाथ भट्टी शराब पर भी कार्रवाई
एक अन्य टीम ने बैरसिया रोड पर अवैध रूप से बिक रही हाथ भट्टी शराब के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए। अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने पूरे जिले में मोर्चा संभाला।
कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी – आबकारी विभाग
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भोपाल में अवैध शराब बेचने और परोसने वालों पर सख्ती जारी रहेगी। विभाग की नजर अब और भी क्षेत्रों पर है, जहां अवैध शराब कारोबार फल-फूल रहा है।





