

हथाईखेड़ा-कोकता क्षेत्र में बुलडोजर चलाकर 6 ठिकानों पर की गई बड़ी कार्रवाई
भोपाल, । राजधानी भोपाल के हथाईखेड़ा-कोकता क्षेत्र में जिला प्रशासन ने मछली परिवार के खिलाफ बड़ी बुलडोजर कार्रवाई करते हुए 50 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया। यह कार्यवाही अवैध निर्माण और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त माफिया तत्वों पर सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत की गई।
6 स्थानों पर बुलडोजर चला
प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मछली गैंग से जुड़े शारिक मछली के कब्जे वाली अवैध इमारतों, व्यावसायिक ढांचे और रिहायशी संपत्तियों को जमींदोज किया गया। हथाईखेड़ा और कोकता क्षेत्र में स्थित कुल 6 ठिकानों पर एक साथ यह कार्रवाई अंजाम दी गई।
विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान
इस कार्रवाई पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का आभार जिनके नेतृत्व में हिंदू बेटियों के साथ दुराचार करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। बहन-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।”
मंत्री विश्वास सारंग ने क्या कहा
मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने मछली गैंग पर चली कार्रवाई को लेकर कहा कि “कोई भी अपराधी या माफिया होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मोहन यादव जी की सरकार में कोई भी गलत कार्य बर्दाश्त नहीं होगा।” “जहां भी अवैध निर्माण और आपराधिक गतिविधियों के साक्ष्य मिलेंगे, वहां बुलडोजर चलेगा। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।”
प्रशासन का स्पष्ट संदेश
इस बड़ी कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि सरकार कानून तोड़ने वालों और महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है।
भोपाल प्रशासन ने यह भी संकेत दिए हैं कि शेष अवैध संपत्तियों की पहचान कर आगे और भी कार्रवाई की जाएगी।





