State

भोपाल: फर्जी कॉल सेंटर केस में बड़ी कार्रवाई, आरोपी ASI पवन रघुवंशी पुलिस हिरासत से फरार

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था, पूछताछ के दौरान दिया पुलिस को चकमा

भोपाल ।  थाना ऐशबाग क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर मामले में पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के बाद आरोपी ASI पवन रघुवंशी हिरासत से फरार हो गया।

रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा था क्राइम ब्रांच ने

क्राइम ब्रांच ने ASI पवन रघुवंशी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान वह चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस की कई टीमें आरोपी ASI की तलाश में जुटी हुई हैं।

भोपाल पुलिस पर सवाल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

पुलिस हिरासत से एक सरकारी अधिकारी के फरार होने से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच के आदेश दे सकते हैं।

Related Articles