भोपाल में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: अर्बन तड़का और एवरग्रीन रेस्टोरेंट पर छापेमारी, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी मदिरा और वाहन जब्त

भोपाल। राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार की जा रही सख्त कार्रवाइयों की कड़ी में शुक्रवार को दो बड़े ऑपरेशन अंजाम दिए गए। इन कार्रवाइयों में अवैध देशी मदिरा और एक बिना नंबर का वाहन बरामद किया गया, साथ ही 20 प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं।

कलेक्टर के निर्देश पर दो रेस्टोरेंट्स में एक साथ छापेमारी

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन में, नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर.जी. भदौरिया के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने एक सटीक और योजनाबद्ध कार्रवाई की।

मिसरोद स्थित ‘अर्बन तड़का रेस्टोरेंट’ और बैरागढ़ के ‘एवरग्रीन रेस्टोरेंट’ में संयुक्त छापेमारी कर अवैध मदिरापान से संबंधित 20 प्रकरण दर्ज किए गए।

गांव पिपलिया धाकड़ से पकड़ी गई बड़ी खेप

वहीं दूसरी ओर, दिनांक 28 जून 2025 को तड़के, आबकारी विभाग को ग्राम पिपलिया धाकड़ में अवैध मदिरा परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशाल बाथम पिता हुकुम बाथम और विशाल सूर्यवंशी पिता गणेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया। उनके पास से:

54 बल्क लीटर अवैध देशी शराब

बिना नंबर की डियो दोपहिया वाहन
जब्त की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹80,000 आंकी गई है।


मप्र आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज

दोनों आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1954 की धारा 34(1)(क) और 34(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। संबंधित कार्रवाई का नेतृत्व वृत्त प्रभारी श्रीमती स्वाति बघेल ने किया, जिसमें जिला आबकारी अमला भी उपस्थित रहा।

सख्त संदेश: अवैध शराब कारोबार को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा – सहायक आयुक्त

सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने स्पष्ट रूप से कहा कि अवैध शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ विभाग की सख्त कार्यवाहियां आगे भी इसी प्रकार लगातार जारी रहेंगी। ऐसे असामाजिक कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

निष्कर्ष:

भोपाल में आबकारी विभाग की लगातार सक्रियता यह दर्शाती है कि अवैध शराब के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसी कार्रवाइयों से न सिर्फ शहर में कानून व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि आम जनता को भी राहत मिलेगी।

Exit mobile version