State

कोहेफिजा थाना प्रभारी का अनोखा अंदाज़, लाउडस्पीकर से देर रात लोगों को दी समझाइश

भोपाल। शहर में लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भोपाल पुलिस द्वारा रात के समय गश्त और निगरानी को लगातार सख्त किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार देर रात कोहेफिजा थाना क्षेत्र में पुलिस की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया।

देर रात जब लोग अपने-अपने काम निपटाकर घर लौट रहे थे, उसी दौरान कोहेफिजा थाना प्रभारी के. जी. शुक्ला स्वयं पुलिस वाहन में सवार होकर क्षेत्र में गश्त करते नजर आए। खास बात यह रही कि थाना प्रभारी ने पुलिस वाहन में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से चाय की दुकानों पर बैठे लोगों और दुकानदारों को सीधे समझाइश दी। लाउडस्पीकर से लगातार यह अपील की जा रही थी कि रात 11 बजे का समय हो चुका है, दुकानें बंद की जाएं और लोग अपने-अपने घर लौटें।

पुलिस का यह प्रयास कानून-व्यवस्था बनाए रखने और संभावित विवादों को समय रहते रोकने के उद्देश्य से किया गया। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि देर रात दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जमा होने से अक्सर झगड़े, विवाद और आपराधिक घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।

हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर कुछ सवाल भी उठे कि क्या इस तरह सार्वजनिक रूप से लोगों को घर जाने की हिदायत देना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। वहीं दूसरी ओर यह भी सच है कि आम नागरिकों का भी यह दायित्व बनता है कि समय-सीमा और परिस्थितियों को समझते हुए स्वयं ही समय पर घर लौटें।

स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी का यह अंदाज़ भले ही अलग हो, लेकिन अगर इससे क्षेत्र में शांति बनी रहती है और अपराधों पर लगाम लगती है, तो इसे पूरी तरह गलत भी नहीं कहा जा सकता। पुलिस की इस सक्रियता से यह संदेश जरूर गया है कि भोपाल पुलिस देर रात भी सतर्क है और कानून-व्यवस्था को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही।

Related Articles