खेलो इंडिया–फिट इंडिया के संदेश को बढ़ाएँ और हर युवा को खेलों से जोड़ें : किशन सूर्यवंशी

नगर निगम अध्यक्ष ने भोपाल में 69वें स्कूल स्टेट गेम्स 2025 का किया शुभारंभ

भोपाल, । राजधानी भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में आज 69वें स्कूल स्टेट गेम्स–2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलो इंडिया–फिट इंडिया के संदेश को आगे बढ़ाएँ और हर युवा को खेलों से जोड़ें। खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को मजबूत बनाते हैं।

श्री सूर्यवंशी ने इस दौरान जीवन में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज, दोनों को मिलकर युवाओं को खेलों की दिशा में प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने प्रारंभिक दौर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी, खेल प्रेमी और प्रदेशभर से आए विद्यार्थी खिलाड़ी मौजूद रहे।

Exit mobile version